इस तारीख से होंगी उत्तराखंड बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं, निर्देश जारी…

 

Uttarakhand News

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के प्रैक्टिकल को लेकर उत्तराखंड सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद रामनगर के निर्देश के बाद माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीमा जौनसारी ने सभी प्रधानाचार्य, प्रधानाचार्या, प्रधानाध्यापक और प्रधानाध्यापिकाओं को निर्देश जारी किए किए। जारी निर्देश के अनुसार 22 फरवरी से 20 मार्च के बीच बोर्ड एग्जाम वाले सभी छात्रों के प्रैक्टिकल करवाए जाएं। इसके अलावा उन्होंने प्रयोगात्मक परीक्षकों की नियुक्ति करने के निर्देश भी जारी किए हैं। जारी निर्देश के अनुसार वर्ष 2022 की इण्टर प्रयोगात्मक परीक्षा में आपके विद्यालय के जिन शिक्षकों की नियुक्ति प्रयोगात्मक परीक्षा के लिए की जा रही है उनका विवरण आपको प्रेषित करते हुए आपसे अपेक्षा की जाती है कि समय से उन्हें परीक्षा केन्द्रों हेतु अवमुक्त कर दें तथा परीक्षकों को परिषद द्वारा पूर्व में प्रेषित निर्देशों, शासनादेशों से अवश्य अवगत करा दें, साथ ही आपका ध्यान निम्न बिन्दुओं पर आकृष्ट करते हुए अपेक्षित कार्यवाही करने की आशा की जाती है-

हाईस्कूल प्रयोगात्मक परीक्षा आन्तरिक मूल्यांकन तथा इण्टरमीडिएट स्तर पर विभिन्न विषयों के प्रयोगात्मक परीक्षाओं का अंक विभाजन पत्र एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं हेतु आवश्यक दिशा निर्देश पत्र आपको पूर्व प्रेषित किये जा चुके हैं। इन्हीं मानकों के आधार पर प्रयोगात्मक परीक्षाएं सम्पन्न की जानी है। संबंधित अंक विभाजन पत्र तथा प्रयोगात्मक परीक्षा निर्देश पत्र से हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट स्तर पर प्रयोगात्मक परीक्षा सम्पन्न कराने वाले विषयाध्यापकों को अनिवार्यतः अवगत करा देें।

more news

devbhoomi News

Uttarakhand news Devbhoomi

Devbhoomi News Uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi news

Uttarakhand news


Comments