एक ही विद्यालय के छह टीचर कोविड पाॅजिटिव, मचा हडकंप

 देहरादून/ऋषिकेश, ब्यूरो। कई दिनों से कोविड के कम केस सामने आ रहे हैं। इससे लोगों को राहत मिलने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग और शासन-प्रशासन भी कई बंदिशों को कम कर रहा है। दूसरी ओर पौड़ी गढ़वाल जनपद के यमकेश्वर विकासखंड के के गंगापुर विद्यालय में छह शिक्षकों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आने से हडकंप मच गया है। टीचर्स के पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर सभी छात्र-छात्राओं और स्कूल के अन्य शिक्षकों की जांच की जा रही है। इस स्कूल में 100 से ज्यादा छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज 102 छात्रों के सैंपल जांच के लिए एकत्रित किए हैं। साथ ही कोविड पाॅजिटिव मिले सभी शिक्षकों को आइसोलेट कर दिया गया है।

Uttarakhand News

यमकेश्वर विकासखंड के स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डा. राजीव कुमार ने बताया कि गंगा भोगपुर विद्यालय में सेवाएं दे रहे छह शिक्षकों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसके बाद विभाग की टीम को विद्यालय में भेजा गया। विद्यालय में टीम ने 102 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के सैंपल जांच के लिए लिए हैं। साथ ही संक्रमित सभी शिक्षकों को आइसोलेट किया गया है। सभी संक्रमित टीचर्स को कोविड नियमों का पालन करने की हिदायत भी दी गई है।

more news 

uttarakhand Devbhoomi

Devbhoomi News Uttarakhand

Devbhoomi

Devbhoomi News Uttarakhand

Uttarakhand News

Comments