रूस-यूक्रेन युद्ध से उत्तराखंड की फार्मा इंडस्ट्री को बड़ा झटका, सबसे बड़ा बाजार थे दोनों देश

 देहरादून, ब्यूरो। रूस और यूक्रेन के युद्ध में जहां एक ओर चारों ओर तबाही का मंजर है। 137 से अधिक लोग पहले दिन युद्ध की विध्वसंकारी हाथियारों का शिकार होने के बाद अपनी जान गंवा चुके हैं। कई तरह के शेयर, सोना और एल्मुनियम के दाम में भारी इजाफा हो गया है। वहीं, उत्तराखंड की फार्मा इंडस्ट्री को इससे बहुत बड़ा झटका लगा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के मोहब्बेवाला, सेलाकुई, हरिद्वार, पंतनगर रुद्रपुर, बहादराबाद आदि क्षेत्रों में फार्मा इंडस्ट्री की काफी बड़ी इकाईयां हैं। इन फार्मा इकाईयों में जहां रूस और यूक्रेन से कच्चा माल आयात किया जाता है वहीं, ये दो देश उत्तराखंड के फार्मा इंडस्ट्री के काफी बड़े बाजार भी हैं। यहां तमाम फार्मा इंडस्ट्री अपनी दवाइयां सप्लाई करती हैं। युद्ध के कारण जहां एक ओर कच्चा माल जहां-तहां फंस गया है वहीं फार्मा इकाईयां इन देशों में निर्यात भी नहीं कर पा रही हैं। 

Uttarakhand Devbhoomi


Comments