देहरादून (संवाददाता- अमित रतूड़ी): प्रेमनगर से आगे आज दिन में करीब 1 बजकर 55 मिनट पर सूचना मिली कि नंदा की चौकी से कंडोली की तरफ आते हुए ग्राम पौंधा में बाइक सवार दो युवकों का वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से लगभग 50 फीट गहरे गड्ढे में गिर गया। इस सूचना पर तत्काल मौके पर चौकी बिधौली पुलिस बल व स्थानीय जनता की सहायता से वाहन संख्या UK14H8237 पर सवार दोनों युवकों को गड्ढे से बाहर निकाल कर उक्त की पहचान चालक अनुज सेमवाल निवासी सुभारती अस्पताल प्रेम नगर देहरादून उम्र 18 वर्ष व हजरत पुत्र मुनीश उम्र 16 वर्ष निवासी नंदा की चौकी थाना प्रेम नगर गंभीर रूप से घायल हो गए, इसके पश्चात घायलों को 108 सेवा के माध्यम से तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रेम नगर भेजा गया। जहां से रेफर होकर उक्त दोनों घायलों का इलाज वर्तमान में सिनर्जी अस्पताल में किया जा रहा है।
more news
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here

Comments
Post a Comment