कोविड केस घटे पर बढ़े मौत के मामले, फिर 8 की मौत; देखें पूरा बुलेटिन…

 

Devbhoomi

देहरादून, ब्यूरो। उत्तराखंड में कोरोना के मामलों में तीन चार दिन से स्थिरता कायम है। तीन दिन से कोविड के नए पाॅजिटिव केस 700 से 800 के बीच दर्ज किए जा रहे हैं। एक दिन पहले कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि कोविड 19 के मामले कुछ दिनों पहले तक 2000 से 40000 तक दर्ज किए जा रहे थे। पिछले चार-पांच दिन से कोरोना के मामले काफी तेजी से घटे हैं। विधानसभा चुनाव के मतदान से पहले घटे इन मामलों से कहीं न कहीं शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। छोटे से पहाड़ी राज्य में वैसे 700 से अधिक मामले रोज सामने आना भी बड़ी चिंता की बात है, लेकिन कुछ दिनों से कोविड के मामलों में आ रही गिरावट से राहत जरूर मिली है।

वहीं, आज की बात करें तो पिछले 24 घंटे में कोरोना से 8 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है जबकि कोविड के 510 मामले दर्ज किए गए हैं। दो दिन पहले भी कोविड के 713 केस दर्ज किए गए थे। जबकि मौत के मामले दो से अधिक सामने आए थे। रोज कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में ही दर्ज किए जा रहे हैं। आज भी 148 कोविड पाॅजीटिव केस देहरादून जिले में दर्ज किए गए हैं। देखें आज का विस्तृत कोरोना हेल्थ बुलेटिन….

devbhoomi
more news read also
devbhoomi
Devbhoomi news
Uttarakhand News Devbhoomi
Devbhoomi News Uttarakhand
Uttarakhand DEVBHOOMI nEWS
Uttarakhand news

Comments