24 घंटो में कोरोना संक्रमण के 1618 ने केस हुए दर्ज, देखिये कहां मिले कितने संक्रमित

 

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमण के 1618 मामने सामने आये हैं साथ ही 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से प्रदेश में 7 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। वही अब प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 23849 एक्टिव केस मौजूद हैं।

गुरूवार को उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ कमी दर्ज की गई। प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले देहरादून जिले में 505 मामले सामने आये हैं। वहीं बागेश्वर जिले में सबसे कम 32 मामले दर्ज किये गये। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में 7 मौत भी दर्ज हुए हैं। मरने वालों में 3 देहरादून, 2 नैनीताल और 2 ऊधम सिंह नगर जिले के हैं।

जिलेवार मामलों को बात करें तो
देहरादून- 505
हरिद्वार- 201
ऊधम सिंह नगर- 167
चमोली- 124
अल्मोड़ा- 110
नैनीताल- 90
पिथौरागढ़- 89
पौड़ी- 71
टिहरी- 48
चम्पावत- 41
उत्तरकाशी- 39
बागेश्वर- 32

प्रदेश में गुरूवार को कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों को देखकर यह साफ है कि कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में कुछ कमी नजर आ रही है। साथ ही चुनावी मौसम में अभी भी सभी को जागरूक रहने की जरूरत है। कम होते मामलों के सामने एक चिंता यह भी है कि मौत के मामलों में बहुत ज्यादा कमी यहां देखने को नहीं मिल रही है।

more news

devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi Uttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News

Comments