उत्तराखण्ड चुनाव 2022: बढ़ती ठंड में प्रचार के जरिये यहां गर्माया चुनावी माहौल

 

Uttarakhand
थराली (संवाददाता- मोहन गिरी): मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद चमोली जिले के दूरस्थ इलाकों जैसे वाण, घेस, रतगांव, पार्था,  तलवाड़ी,  ग्वालदम क्षेत्रों में जमकर बर्फबारी शुरू हो गई है। वहीं बढ़ती ठंड के बावजूद राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंड में प्रचार प्रसार जारी रखा। देवाल के सुदूरवर्ती  वाण में कांग्रेस प्रत्याशी और उनके समर्थकों ने बढ़ती ठंड में भी प्रचार के जरिये चुनावी माहौल गर्मा दिया। वाण में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ जीतराम का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यकर्ताओं और समर्थकों का ये जोश देखने लायक रहा।


Devbhoomi

more news

devbhoomi

Uttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi News

Devbhoomi News Uttarakhand

Devbhoomi News

Comments