1250 से अधिक वोटर्स वाले मतदान केंद्र पर बनाया जाएगा नया बूथ

 लाल कुआं (योगेश दुम्का):Uttarakhand लाल कुआं विधानसभा में चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी होने के बाद मतदान प्रक्रिया जारी है। सभी मतदान सुबह अभिकर्ता आठ बजे से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे। पीठासीन अधिकारी ने मशीन की जांच करवाई और सुबह 8ः00 बजे से शाम 6ः00 बजे तक मतदान जारी रहेगा।

Uttarakhand news

बूथ का निरीक्षण कर रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया कि कोरोना के चलते जिस बूथ में मतदाताओं की संख्या 1250 से ज्यादा है वहां पर अलग से नया बूथ बनाया गया है और करोना को लेकर सभी तैयारियां प्रशासन द्वारा पूरी कर ली गई हैं। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य है और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी मतदान केंद्र पर की गई है। मतदान को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं, कोरोना गाइडलाइन का मतदान केंद्रों पर पालन करवाया जा रहा है। Read more 


more news

Uttarakhand News

Devbhoomi news uttarakhand

Uttarakhand Devbhoomi news

Devbhoomi news

Devbhoomi


Comments