न WIDE, न NO-BALL, न ही लगा कोई चौका, फिर भी मिले 5 रन

 

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच केपटाउन में तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां दूसरे दिन टी-ब्रेक से कुछ ही समय पहले एक अजीब वाकया देखने को मिला। पहली स्लिप में फील्डिंग कर रहे चेतेश्वर पुजारा ने बाउमा का आसान सा कैच टपका दिया। गेंद पुजारा के हाथ से छिटक कर पीछे रखे विकेटकीपर के हेलमेट पर जा लगी। जिसके बाद अंपायर ने टीम इंडिया पर पेनल्टी लगाते हुए अफ्रीका के खाते में 5 रन जोड़ दिए।

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों को भारतीय गेंदबाजों का खौफ सताने लगा है. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज कीगन पीटरसन को लगता है कि भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण उनके करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण गेंदबाजी आक्रमण है. केपटाउन टेस्ट की पहली पारी में भी साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर ने कुछ कमाल नहीं दिखाया। टीम 210 के स्कोर पर सिमट गई।

भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए। वहीं, उमेश यादव और मोहम्मद शमी के खाते में भी दो-दो विकेट आए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 57/2 है और टीम फिलहाल 70 रन से आगे हैं।

इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए। कैप्टन कोहली 79 रनों के साथ टॉप स्कोरर रहे। चेतेश्वर पुजारा ने 43 और ऋषभ पंत के बल्ले से 27 रन देखने को मिले। साउथ अफ्रीका की ओर से 50वां मुकाबला खेल रहे कगिसो रबाडा ने 4 और मार्को जेन्सन के खाते में 3 विकेट आए।

more news

devbhoomi news

devbhoomi

Uttarakhand News

Uttarakhand

Devbhoomi Uttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi News

Comments