उत्तराखंड में कोरोना से 24 घंटे में 5 की मौत, 1200 से अधिक पॉजिटिव

 

Uttarakhand News

देहरादून (संवाददाता): कोरोना संक्रमण से लोग संक्रमित होने के साथ ही अपनी जान भी गंवा रहे हैं यदि 24 घंटे में उत्तराखंड में कई दिनों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5 लोगों की कोरोनावायरस हुई है। वहीं 1292 मामले सामने आए हैं। उत्तराखंड में नए साल पर कोविड19 के मामलों में बढ़ोतरी लगातार दर्ज की जा रही है। आज सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1292 मामले दर्ज किए गए। सबसे ज्यादा मामले कई दिनों से राजधानी देहरादून में सामने आ रहे हैं। आज देखा जाए तो जनपद वार
देहरादून 441
हरिद्वार 254
नैनीताल 220
ऊधम सिंह नगर 193
बागेश्वर 7
अल्मोड़ा 36
पौड़ी 56
रुद्रप्रयाग 14
टिहरी 28
चमोली 15
उत्तरकाशी 9

चंपावत 7

पांच राज्यों में चुनाव से पहले कोरोना वायरस ने संक्रमण की चौगुनी रफ्तार पकड़ी हुई है। लगातार बढ़ रहे मामले कहीं न कहीं कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रोन के प्रसार का नतीजा बताया जा रहा है। हालांकि चुनाव आयोग ने राजनीतिक रैलियों और शासन प्रशासन ने अन्य तमाम कार्यक्रमों पर रोक लगाई है, लेकिन फिर भी हर दिन कोरोना की रफ्तार बढ़ती ही जा रही है।

more news

devbhoomi news

devbhoomi

uttarakhand News

Uttarakhand

Devbhoomi News Uttarakhand

Uttarakhand devbhoomi news

Comments