हरिद्वार में हुए धर्म संसद में हेट स्पीच के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को सुनवाई करते हुए उत्तराखंड पुलिस को फटकार लगाई। सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखण्ड पुलिस से 10 दिनों के अन्दर जवाब तलब करने के आदेश जारी किये। बताया जा रहा है कि कोर्ट ने पुरे मामले में पुलिस को आड़े लेते हुए कहा कि पुलिस ने मामले में लापरवाई बरती है और अभी तक मामले में कोई भी कार्रवाई नही की गयी है।
इस मामले में पुलिस प्रवक्ता डीआईजी सेंथिल अबुदई का कहना है कि अभी तक उनको आदेश नही मिले हैं। मगर जैसे ही आदेश मिलेंगे उसके बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। आपको बता दें कि 17 और 19 दिसंबर, के बीच हरिद्वार में धर्म संसद का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमे उपस्थित लोगों द्वारा हेट स्पीच से संबंधित मामले में तत्काल हस्तक्षेप की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
Follow us on our Facebook Page Here and Don’t forget to subscribe to our Youtube channel Here
morenews

Comments
Post a Comment