देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। चुनावी रैलियों की शुरूआत के बाद संभावना जताई जा रही है कि हर जिले में कोविड-19 के मामलों में फिर से इजाफा होगा। ऐसे में लोगों की लापरवाही कोविड के बढ़ते ग्राफ को बढ़ावा दे रही है। जनपदवार बात करें तो प्रदेश की राजधानी देहरादून में रोज सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। एक्टिव केस भी इसी अनुपात में रोज बढ़ रहे हैं। आज रविवार की बात करें तो प्रदेश में कोरोना के 2184 मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक राजधानी देहरादून में 602 मामले दर्ज किए गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड 19 से 5 लोगों की मौत भी हुई है।
देखें आज की विस्तृत कोरोना रिपोर्ट….
एक दिन पहले ही उत्तराखंड में 2490 केस दर्ज किए गए जबकि कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई। वहीं, विगत 28 जनवरी को 2813 मामले दर्ज किए गये। जबकि 7 लोगों की कोविड के कारण मौत हुई। 27 जनवरी की बात करें तो इस दिन कई माह का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई। जबकि 2439 नए केस दर्ज किए गए। वहीं, 26 जनवरी को उत्तराखंड में 2904 कोरोना के नए पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए जबकि चार लोगों की मौत हुई। इससे एक दिन पहले 25 जनवरी को कोरोना महामारी से 6 लोगों की उत्तराखंड में मौत हुई जबकि 3893 पाॅजीटिव केस दर्ज किए गए। जबकि 24 जनवरी उत्तराखंड में 3064 केस दर्ज किए गए। जबकि 11 लोगों की मौत हुई है।
more news


Comments
Post a Comment