उत्तरकाशी (संवाददाता-विनीत कंसवाल): कड़ाके के ठण्ड के बीच राजनीतिक माहौल में गर्माहट लाने के लिए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एक दिवसीय जनपद भ्रमण पर रहे। भाजपा की विजय संकल्प यात्रा के समापन पर उत्तरकाशी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर कई हमले किए। पीएम मोदी की सुरक्षा में जिस तरह कांग्रेस की पंजाब सरकार ने चूक की है वह कहीं न कहीं कांग्रेस प्रायोजित है।
आपको बता दें कि आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तरकाशी में गढ़वाल की विजय संकल्प यात्रा का समापन किया। राजनाथ सिंह के नेतृत्व में उत्तरकाशी में विजय संकल्प यात्रा भी निकाली गई। जिसके बाद जोशियाड़ा स्थित भागीरथी मैदान में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा के दौरान उन्होंने सीमांत जनपद उत्तराकाशी में सैनिक स्कूल खोलने का भी वादा किया। एक दिन पहले पंजाब में पीएम के काफीले को प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया था। इस दौरान करीब बीस मिनट पीएम जाम में फंसे रहे। इसे लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ बोले कि पीएम की सुरक्षा में चूक होना बेहद ही गंभीर मामला है। इसको लेकर जनता कांग्रेस को माफ नहीं करेगी। प्रधानमंत्री देश के प्रधानमंत्री होता है। वह व्यक्ति नहीं है, बल्कि वह एक संस्था है। उन्होंने कहा कि हरीश रावत भी इस षड्यंत्र में पूरी तरह शामिल हैं। उन्हें माफी मांगने के साथ पंजाब के सीएम को बर्खास्त करने की मांग करनी चाहिए। वहीं, इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट समेत अन्य नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।
more news
devbhoomi
Uttarakhand

Comments
Post a Comment