आप प्रत्याशी ने कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधते हुए ये क्या कह डाला?

 

Uttarakhand News

रुड़की (संवाददाता- दीप रमोला): विधानसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं तो वहीं इस बार उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने भी दस्तक दी है और अपने प्रत्याशी घोषित

You also like

devbhoomi Uttarakhnad

devbhoomi news

Uttarakhna

कर दिए हैं। वहीं कलियर से इंजीनियर शादाब आलम को आम आदमी पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है और उन्होंने जनता के बीच जाकर अपनी पकड़ भी बनानी शुरू कर दी है। उनसे बात करने पर उन्होंने दो बार से रहे विधायक फुरकान अहमद पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर 10 साल में कांग्रेस के विधायक फुरकान अहमद ने काम किए हैं तो उन विकास कार्यों का चिट्ठा पेश करें।

Comments