गन्ना तौल केंद्र पर चार कुंतल घटतौली का आरोप, बंद करवाया सेंटर

 हरिद्वार (अरुण कश्यप): श्यामपुर क्षेत्र के गैडी खाता गांव में गन्ना तौल केंद्र पर घटतौली का बड़ा मामला सामने आया है, आरोप लगाते हुए कई किसानों ने टोल केंद्र बंद करवा दिया तथा तकनीकी विशेषज्ञ को बुलाकर उसकी जांच भी करवाई।

Uttarakhand news
जानकारी देते हुए स्थानीय किसान विनोद सैनी ने बताया कि यह गन्ना तौल केंद्र लक्सर शुगर मिल का है। जिसमें पिछले लंबे समय से घटतौली की लगातार शिकायतें मिल गई थी। आज हमने यहां तुलने के बाद जब गन्ने से भरी ट्रॉली दूसरी जगह तुलवाई तो उसमें करीब 4 कुंतल का अंतर आया। जिसके बाद हम लोगों ने यहां आकर टोल केंद्र प्रभारी को उसकी शिकायत की। अब तकनीकी विशेषज्ञ कांटे की जांच कर रहे हैं।

more news

uttarakhand News

Devbhoomi News

Devbhoomi

Devbhoomi News Uttarakhand 

Uttarakhand Devbhoomi news



Comments