देहरादून (संवाददाता): आज शाम पांच बजे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित होने वाली है। चुनावी साल में होने जा रही सीएम धामी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। सबसे अहम निर्णय इस बैठक में राज्य में बढ़ते कोविड-19 और ओमिक्रोन के मामलों को लेकर नए निर्देश पर भी विचार हो सकता है। शीतकालीन अवकाश के बाद खुल रहे स्कूलों में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सीमित रखने के साथ सार्वजनिक स्थानों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए प्रस्ताव भी रखा जा सकता है ।
दूसरी ओर पेयजल कर्मियों का वेतन कोषागार से देने और पेंशन का प्रकरण का प्रस्ताव भी कैबिनेट के समक्ष रखा जा सकता है। मुख्यमंत्री बनने के बाद पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट कई अहम बैठक हो चुकी हैं। राज्य में कुछ दिन बाद आचार संहिता लागू होने वाली है। ऐसे में धामी सरकार ज्यादा से ज्यादा फैसलों को धरातल पर उतारने के लिए सक्रिय दिख रही है।
more news
https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

Comments
Post a Comment