‘आ जइहें पांच के’ गाने ने मचाया धमाल, आज ही इस गाने को क्यों किया गया रिलीज़?

Uttarakhand News

 दिल्ली ब्यूरो। भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह का नया म्यूजिक वीडियो ‘आ जइहें पांच के’ रिलीज़ हो चुका है। इस गाने ने रिलीज़ होते ही फैंस के बीच धूम मचा दी है। बता दें कि इस गाने के पोस्टर रिलीज़ होते ही फैंस इसका बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे।

Uttarakhand News

पवन सिंह ने इस गाने को रिलीज करने के लिए आज का ही दिन यानी 5 जनवरी इसलिए चुना क्योंकी आज उनका जन्मदिन है। बता दें कि पवन सिंह आज 36 साल के हो गए हैं। गाने की बात की जाए तो इसे नए स्टाइल में फिल्माया गया है। इसमें एक्टर का धांसू स्टाइल देखने को मिल रहा है। इस सीन में वो पहले तो हैलीकॉप्टर से डैशिंग स्टाइल में एंट्री करते हैं और फिर बाइक से स्टंट करते हैं। भोजपुरी में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई एक्टर म्यूजिक वीडियो में बाइक से स्टंट कर रहा हो। इसके बाद वे एक्ट्रेस डिंपल सिंह के साथ जबरदस्त ठुमके लगाते नज़र आ रहें हैं। इस दौरान वो डांस और पार्टी में खूब मज़े करते दिखाई दे रहे हैं साथ ही डिंपल से कहते हैं कि ‘आ जइहें पांच के चल जइहें नाच के…।’

Uttarakhand News

इस गान में एक्टर्स के लुक की बात की जाए तो पवन को जींस टी-शर्ट के साथ बड़ी जैकेट में देखा जा सकता है वहीं, एक्ट्रेस डिंपल ने ब्लैक कलर का लहंगा पहनकर पूरा माहौल ही गर्मा दिया है साथ ही डिंपल की खूबसूरती ने इस गाने पर चार चांद लगा दिए हैं। वहीं यूट्यूब में गाने के व्यूज़ की बात की जाए तो अबतक इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और 1 लाख से ज्यादा लोग इस गाने को लाइक कर चुके हैं।

more news

devbhoomi

Uttarakhand News

devbhoominews

devbhoomi 

Uttarakhand


https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx

Comments