कोरोना से 24 घंटे में 10 लोगों ने गंवाई जान, देखें कितने हुए संक्रमित…

 देहरादून (संवाददाता): पिछले दिन जहां अन्य दिनों के मुकाबले कोरोना के मामले कम दर्ज किए गए। वहीं, यह कहना गलत नहीं होगा कि मामले फिर छोटे से राज्य के हिसाब से काफी ज्यादा है। रोज मौतों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। एक ओर जहां चुनाव आयोग कोरोना को लेकर सतर्क हो चुका है। आज ही आयोग ने पांच राज्यों में हो रहे चुनाव में 11 फरवरी तक रोक जारी रखते हुए छोटी-छोटी 1000 लोगों की रैली करने की अनुमति दी है। यह कहीं न कहीं कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते ही किया गया है। पिछले एक माह से ठंड के साथ ही कोविड के मामलों में भी इजाफा देखने को मिल रहा है।


अन्य जिलों के मुकाबले रोज राजधानी देहरादून में मामले सबसे अधिक दर्ज किए जा रहे हैं। रोज एक्टिव केस भी बढ़ रहे हैं। हालांकि कई लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ भी हो रहे हैं। कई लोग ऐसे भी हैं जो टेस्ट ही नहीं करवा रहे हैं या फिर कई लोग ऐसे हैं जिनमें कोविड होने के बावजूद कोई कोविड के लक्षण नहीं हैं। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज सोमवार को उत्तराखंड में कोरोना के 1200 मामले दर्ज किए गए। सबसे अधिक 368 नए मामले देहरादून में दर्ज किए गए। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोविड 19 से 10 लोगों की मौत हुई है। विगत 27 जनवरी को कई माह का रिकाॅर्ड तोड़ते हुए उत्तराखंड में कोरोना से 13 लोगों की मौत हुई थी।

Uttarakhand News

आज की विस्तृत कोरोना रिपोर्ट….


Uttarakhand News
more news 

Comments