देहरादून (संवाददाता): उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार उछाल मार रहे हैं। हालांकि एक दिन पहले 1560 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज कोरोना के 1413 मामले सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 505 मामले देहरादून में ही दर्ज किए गए हैं। रविवार को को उत्तराखंड में कोरोना के 1413 केस सामने आए हैं। देहरादून में 505, नैनीताल में 139 मामले सामने आए हैं। जनपदवार कोरोना मामलों की बात करें तो जिले में
हरिद्वार में 299
ऊधमसिंहनगर में 203
अल्मोड़ा में 21
चमोली में 34
चंपावत में 12
रुद्रप्रयाग में 12
बागेश्वर 10
पौड़ी 147
पिथौरागढ़ 11
टिहरी 12
उत्तरकाशी में 8 केस सामने आए हैं। एक्टिव केस 4118 हो चुके हैं। कोरोना के मामले लगातार चिंता का सबब बने जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे के बीच जहां देशभर में मामले बढ़ते जा रहे हैं वहीं प्रदेश के कई दफ्तरों और पर्यटक स्थलों को बंद करने पर भी विचार चल रहा है। कई गतिविधियों में ऐसे में रोक लगनी तय है।
more news

Comments
Post a Comment