ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड, यहां के लोगों को पीने तक का पानी नही हो रहा नसीब

Uttarakhand News

 उत्तरकाशी(संवाददाता- विनीत कंसवाल): उत्तरकाशी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हर्षिल, झाला सुखी टॉप, मुखवा धराली सहित गंगोत्री में तापमान सुबह और शाम माइनस 0 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है। जिस कारण इन क्षेत्रों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं हम तस्वीरों में देख सकते हैं कि पानी के पाइपों में बर्फ जम रही है। बर्फ जमने से पानी के पाइप फट रहे है। जिस कारण पेयजल आपूर्ति में ग्रामीण क्षेत्रों में दिक्कतें हो रही है।

Uttarakhand News

गंगोत्री हर्षिल झाला, धराली, मुखवा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नदी नालों में पानी जम रहा है और सुबह और शाम को सुखी और सर्द हवाओं के साथ जमकर पाला पढ़ रहा है। वहीं ठंड से बचने के लिए लोग सुबह और शाम अलाव का सहारा ले रहे हैं।

more news

Comments