वेंडिंग जोन: उत्तर भारत का सबसे बड़ा वेंडिंग जोन ऋषिकेश में किया गया स्थापित

 

Uttarakhand News
ऋषिकेश: उत्तर भारत के सबसे बड़े वेंडिंग जोन का, महापौर अनीता ममगाई ने उद्घाटन किया। इस मौके पर महापौर अनीता ममगाई ने कहा कि नगर निगम के लिए ये गर्व की बात है कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा और विकसित वेंडिंग जोन गढ़वाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में स्थापित किया गया है। इस योजना के ज़रिए सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर को लाभ मिलेगा।

Uttarakhand News

दरअसल, बुधवार को आईएसबीटी में उत्तर भारत के सबसे बढ़ा वेंडिंग जोन का महापौर अनीत ममगाईं ने शुभारंभ किया। महापौर ने कहा कि शहर में सुव्यवस्थित व्यापार चलाने के लिए वेंडिंग जोन स्थापित किया गया है। स्ट्रीट वेंडरों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक विजन के साथ यह योजना तैयार की गई थी। योजना के तहत करीब 250 वेंडरों को तमाम आवश्यक सुविधाओं के साथ जिसमें बिजली, पानी, शौचालय एवं सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के साथ गार्ड की भी व्यवस्था रहेगी।

more news

devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi Uttarakhand news

Uttarakhand Devbhoomi News

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx

Comments