उत्तराखण्ड में यहां की गई अचूक दवा तैयार, ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की रही खास भूमिका

 

Uttarakhand News
पिथौरागढ़।(संवाददाता- मनीष): रक्षा मंत्रालय के उपक्रम रक्षा कृषि अनुसंधान एंव प्रयोगशाला डीआरडीओ पिथौरागढ़ ने सफेद दाग ल्यूकोडर्मा की अचूक दवाई तैयार की है। इस दवाई का अभी तक लगभग एक लाख लोग लाभ उठा चुके है। दवाई को तैयार करवाने मे पूर्व राष्ट्रपति ए.पी.जे.अब्दुल कलाम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, उन्हीं की प्रेरणा मार्गदर्शन मे संस्थान के वैज्ञानिकों ने दवाई तैयार करने मे सफलता हासिल की है।

Uttarakhand News

केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने बताया 62 के युद्ब के बाद पहाड़ी क्षेत्रों मे कई लैब बनाई गई, जिसमें पण्डा फार्म पिथौरागढ़ की भी लैब है। उस समय हम अपने फौजी भाईयों को रसद नहीं भेज सकते थे, सब्जियां नहीं भेज सकते थे, कई किस्म की अन्य चीजेँ नहीं भेज सकते थे। ये अपने उद्देश्य मे सफल हुए है, सबसे बड़ी बात ये है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति महामहिम अब्दुल कलाम भी यंहा आए, उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा काम करिए, कुछ ऐसी दवा बनाए जो किसी ने नहीं बनाई, तो ल्यूकोडर्मा सफेद दाग की वजह से कई लोगों के जीवन बरबाद हो रहे थे। किसी के माता-पिता को भी सफेद दाग हो जाता था तो उनके बच्चों की भी शादी नहीं हो पाती थी उसे कोढ़ कहकर बुलाया जाता था पर वो कोढ़ नहीं है। कई चीजों की डिफ़िशन्सी के कारण शरीर में सफेद दाग हो जाते है और एक मात्र अच्छी दवा बनाई गई तो वो पण्डा फार्म मे बनी। अभी तक एक लाख लोगों ने दवा से फायदा लिया है। अभी हमें ढाई करोड़ रुपया रायल्टी मिली है, उसके अंदाज से लगभग एक लाख लोगों ने वो दवा खरीदी है। वहीं कोरोना काल मे जो लोग घरों को वापस आ गए थे उन्होंने फार्म की मदद से अच्छे उत्पाद तैयार किए है, मोदी जी का जो सपना आत्मनिर्भर भारत का सपना है यंहा साकार होता दिख रहा है।


more news

devbhoomi

uttarakhand news

devbhoomi news

devbhoomi

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx

Comments