यहां बरपा सर्दी का कहर, पीने का पानी भी जमकर बना बर्फ।

 

Uttarakhand News
जोशीमठ के नीति घाटी में इन दिनों सर्दी का सितम सातवें आसमान पर पहुंच चुका है। यहां बूंद बूंद पानी भी पूरी तरह से फ्रीज हो चुकी है। तस्वीरों में देख सकते हैं कि किस तरह से यहां मोटे-मोटे पाले पहाड़ों पर लटके हुए दिखाई दे रहे हैं।

अमूमन हमेशा बहने वाला पानी भी इस समय पूरी तरह से जम चुका है। वहीं सड़कों पर पाला जमने के कारण सड़क चलने लायक नहीं रह गई है। तस्वीर मलारी से पहले की है जहां मार्ग पर ही हर तरफ पानी की बूंद बूंद जम चुकी है और हर तरफ से पाला ही पाला नजर आ रहा है। हालांकि तस्वीर हर किसी को अपनी ओर आकर्षित कर रही है लेकिन यहां इसके साथ ही रात का तापमान माइनस 8 डिग्री तक लुढ़क रहा है। हालांकि इस समय यहां भारतीय सेना के जवान ही मौजूद है। स्थानीय लोग शीतकाल में यहां से नीचले परवास पर चले जाते हैं, क्योंकि यहां सर्दी बहुत ज्यादा होती है और यही कारण है कि यहां शीतकाल में कोई नहीं रहता।

more news

Uttarakhand News

devbhoomi

Devbhoomi Uttarakhand News

Uttarakhand Devbhoomi News

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx

Comments