गन्ने का तोल ना होने से हैं किसान परेशान। DEVBHOOMI NEWS ।

 

गन्ने का तोल ना होने से हैं किसान परेशान

जसपुर के किसानों की समस्याएं थमने का नाम नहीं ले रही है। आएदिन देश का अन्नदाता समस्याओं को लेकर बेहद परेशान हैं। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर नादेही शुगर मिल में किसान तोल को लेकर परेशान है क्योंकि किसानों को अपना गन्ना तुलवाने के लिए 8 से 10 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है और लंबी लंबी लाइनों के खड़ा होना पड़ रहा है। जिसकी वजह से किसान काफी परेशान हैं, वजह ये है कि किसानों की एक तरफ गेंहू की फसल बोई जानी है लेकिन किसानों को अपना गन्ना तुलाने के लिए कई कई दिनों तक इंतजार करना पड़ रहा है।
वही किसानों की माने तो बड़ियों वाला सेंटर पर ठेकेदार ओर तोल इंचार्ज की कमी के कारण 8 से 10 दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है अब किसान खेतो में काम करे या सेंटर पर गन्ना तुलवाएं। वही तोल इंचार्ज का कहना है कि वाहन की मील में वाहनों की कमी के कारण गन्ना ले जाने में परेशानी हो रही है। एक गाड़ी गन्ना लेकर जाती है और उसी के वापस आने का इंतजार करना पड़ता है जिसकी वजह से ये परेशानी हो रही है।

more news

devbhoomi

utarakhand news

Comments