Uttarakhand News
जापान की मशहूर अभिनेत्री सयाका कांडा की होक्काइडो द्वीप के एक होटल से 22वीं मंजिल से गिरने से मौत हो गई है। सयाका की आधिकारिक वेबसाइट पर उनके निधन की जानकारी दी गई है। महज 35 साल की उम्र में सयाका अपने फैन्स को छोड़कर हमेशा हमेशा के लिए चली गई हैं। एक्ट्रेस की मौत से उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ रही है। पुलिस इसे फिल्हाल आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन अभी तक पुलिस ने साजिश से भी इनकार नहीं किया है।

Uttarakhand News

सयाका के पब्लिसिस्ट की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि अभिनेत्री सयाका कांडा हादसे का शिकार हो गई हैं। सयाका कांडा की 18 दिसंबर, रात नौ बजे अचानक मौत हो गई। हम ऐसी खबर उनके फैंस को देते हुए बहुत दुखी हैं। हमारे लिए भी इस खबर पर यकीन करना बेहद मुश्किल हो रहा है, लेकिन ये सच है कि सयाका अब हमारे बीच नहीं हैं। कृपया उनके परिवार की निजता का सम्मान करें।’

बताया जा रहा है कि सयाका कांडा खून से लथपथ होटल के बाहर बेहोशी की हालत में मिली थीं, उनका रूम 22वें फ्लोर पर था और वो वहीं से नीचे गिर गई, इस पर उन्हें तुरन्त अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें नहीं बचाई जा सका। पुलिस फिलहाल इसे आत्महत्या का मामला मान रही है लेकिन सयाका के दोस्तों का कहना है कि वो आत्महत्या नहीं कर सकतीं। बता दें कि सयाका एक जापानी एक्ट्रेस और सिंगर थीं। वह एक्टर मसाकी कांडा और पॉप गायक सेको मात्सुदा की इकलौती संतान थीं।

more news

devbhoomi Uttarakhand 

Devbhoomi

Uttarakhand News


https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx

Comments