इस भाजपा युवा नेता ने यहां से किया विधानसभा चुनाव मैदान में उतरने का आगाज

 

Uttarakhand News
टिहरी।(संवाददाता- बलवंत रावत) : भाजपा युवा नेता रोशन रांगड ने ओणेश्वर महादेव मंदिर देवल से लंबगांव तक युवा शक्ति रैली निकालकर मिशन 2022 के लिए विधानसभा चुनाव मैदान मे उतरने का आगाज किया। तत्पश्चात रोशन रांगड द्वारा पट्टी ओण के देवल महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित युवा सम्मेलन एंव जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Uttarakhand News

सम्मेलन मे विभिन्न क्षेत्रों से बडी संख्या मे पहुंचे युवाओं ने रोशन रांगड को मिशन 2021 के लिए अपना पूर्ण समर्थन देते हुए चुनाव मैदान में उतरने का आगाज किया। सम्मेलन मे युवाओं को संबोधित करते हुए रोशन रांगड ने कहा कि लंबे समय से प्रतापनगर, क्षेत्र के विकास का रोना रो रहा है जिसे अब प्रतापनगर का युवा बर्दाश्त नही करेगा उन्होने कहा कि क्षेत्र की बदहाल बनी हुई सडक, स्वास्थ्य, शिक्षा एंव जनहित के विकास कार्यों को मजबूती प्रदान करने के लिए युवा शक्ति का आगे आना जरूरी है। श्री रांगड ने युवाओं के भीतर जोश भरते हुये कहा कि अब वक्त परिवर्तन का है उन्होंने सभी युवाओं को क्षेत्र के विकास के लिए एकजुटता के साथ आगे आने का आहवान किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री अतर सिह तोमर, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रमोद नेगी, सुनील पोखरियाल, शिवराज सिंह, जितेंद्र रांगड,  कृष्णा रावत, सोबन रावत, प्कदीप राणा, गिरीश पंवार सिंह, यशवीर सिंह,  सुमेर सिंह, धनपाल सिंह, आदि युवा मौजूद थे।

more news

devbhoomi

Uttarakhand news

Devbhoomi

Devbhoomi News

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx

Comments