यहां के आप नेता आए प्रदर्शनकारियों के समर्थन में, क्या ये है दिखावे का समर्थन?

 

Uttarakhand News

हरिद्वार (संवाददाता-अरुण कश्यप): सूबे के कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज अपने विधानसभा क्षेत्र हरिद्वार ग्रामीण के अजीतपुर गांव में एक गंगा घाट का शिलान्यास किया। घाट को नमामि गंगे योजना के तहत 3 करोड़ 70 लाख की कीमत से बनाया जाएगा। इस घाट के बनने से केवल ग्राम अजीतपुर ही नहीं बल्कि आसपास के 1 दर्जन से ज्यादा ग्राम गांव को फायदा मिलेगा। साथ ही भूमि कटाव रोकने में भी यह घाट काफी कारगर साबित होगा। सिद्ध पीठ मां बालकुमारी मंदिर पर होने वाले इस घाट के निर्माण की मांग लंबे समय से सभी क्षेत्रवासी करते आए हैं।

Comments