चेतक स्कूटर का सवार आज उसे हमेशा हमेशा के लिए छोड़ गया

 

devbhoomi
महाराणा प्रताप के चेतक घोड़े के नाम किस ने नहीं सुना है, जिसने मरते दम तक अपने सवार महाराणा प्रताप का साथ नहीं छोड़ा। आज हम उत्तराखंड के एक ऐसे ही चेतक के बारे में बतातें है जिसने भी अभी अपने सवार का साथ नहीं छोड़ा। लेकिन आज उस चेतक का सवार ही उसे हमेशा के लिए छोड़ कर चेले गया।
हम बात कर रहे हैं विधायक हरबंस कपूर के चेतक स्कूटर की। यह वही बजाज चेतक स्कूटर है जिसमें पिछले 40 सालों में विधायक हरबंस कपूर का हमसफर रहा है। पूरा देहरादून ही नहीं उत्तराखंड भी जानता है कि हरबंस कपूर एक साधारण और सरल इंसान थे। कभी भी दिखावे की जिंदगी नहीं जी, वे 8 बार के विधायक रहे हैं, अविभाजित उत्तरप्रदेश के समय वे विधायक के साथ कैबनेट मंत्री भी रहे और उत्तराखंड बनने के बाद वे विधानसभा अध्यक्ष भी रहे। लेकिन इन अहम जिम्मेदारियों के बावजूद वे कभी आम जनता से दूर नहीं हुए। वे कितने सरल इंसान थे इसका अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि वे इस बजाज स्कूटर से ही अपनी विधानसभा में घुमा करते थे। वे चाहते तो लगजरी कारों में घूमते, जैसे की आज के विधायक घूमते हैं। विधायक ही क्या प्रधान बनने के बाद तो प्रधान भी अपनी कार में सवार हो जाता है। लेकिन जनता से दूरी न बने और हर किसी से सहज भाव से मिल सके इस लिए वे अपने स्कूटर में घूमा करते थे। उम्र बढ़ जाने के बाद भी वे कोशिश करते थे कि वे इसी तरह से अपनी विधानसभा की जनता से मिलते रहे। यही कारण है कि वे लगातार 8 बार विधायक रहे। उन्हें उत्तराखंड का अज्ञेय विधायक कहा जाता है। लेकिन आज बीजेपी के इन वरिष्ठ विधायक की मौत के बाद यह स्कूटर भी ठगा सा महसूस कर रहा है। निर्जिव है इसलिए शायद अपनी संवेदना भी किसी को बता नहीं सकता लेकिन आज यह स्कूटर खाली हो गया है। अब इस पर शायद ही कोई सवारी करे और शायद ही इसकी सवारी करने वाला विधायक बने।

more News

devbhoomi

Uttarakhand News

Devbhoomi Uttarakhand News

Uttarakhand News Devbhoomi


Comments