यहां ठेकेदारों के बीच आपसी मतभेद के बीच पिस रहें है ग्रामीण

 

Uttarakhand news

बागेश्वर।(संवाददाता- मनोज टंगडियाँ) : विधानसभा बागेश्वर में, गोमती घाटी के किनारे रहने वाले ग्रामीण इलाकों में  विधानसभा चुनावों से पहले क्षेत्रीय बीजेपी विधायक चन्दन राम दास के आधे अधूरे निर्माण धीन मोटर मार्ग से मजकोट गांव के ग्रामीण आक्रोशित होकर गांव की सीमा क्षेत्र में ही पिछले 11 दिनों से धरना दे रहे हैं। विधानसभा बागेश्वर की गोमती घाटी के सीमावर्ती क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बिनातोली, कुंझाली, मजकोट को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य विगत 2004 से अधूरा चल रहा है।

Comments