टिहरी।(संवाददाता- बलवंत रावत): वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नवनीत भुल्लर के निर्देश पर नरेंद्रनगर की पुलिस का ड्रग्स का सेवन व इस धंधे के कारोबार में संलिप्त लोगों के खिलाफ निरंतर अभियान जारी है। इस अभियान में नरेन्द्रनगर की पुलिस को उस वक्त कामयाबी मिली, जब उत्तरकाशी से ऋषिकेश जा रही, बोलेरो वाहन संख्या-10 टीए-0595 की बेमर में पुलिस द्वारा की गई चैकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों को 2 किलो 38 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक एसपी बलूनी ने स्थानीय बाजार में चरस की कीमत 2 लाख 10 हजार से अधिक बताई है। अभियुक्त विमल सिंह पवार से 1 किलो 20 ग्राम तथा अभियुक्त पंकज राणा से 1 किलो 18 ग्राम चरस बरामद हुई है। दोनों अभियुक्तों से कुल 2 किलो 38 ग्राम चरस पकड़ी गई है। बता दे की स्थानीय बाजार में इसकी कीमत 2 लाख 10 हजार से अधिक बताई जा रही है। दोनों अभियुक्तों को आज एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस उपाधीक्षक सदर एसपी बलूनी तथा थाना अध्यक्ष नरेंद्र नगर प्रदीप पंत ने कहा कि ड्रग्स के खिलाफ पुलिस का अभियान निरंतर जारी रहेगा। अभियुक्तों को धर दबोचने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक शांति प्रसाद चमोली, कानि०रवि चौहान तथा राजेश कुमार शामिल थे।
more news
https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…


Comments
Post a Comment