यहां कोहरे ने मचाया कोहराम, सड़क दुर्घटनाों की बढ़ी संभावनाएं

 

Uttarakhand News

काशीपुर।(संवाददाता- तापस विश्वास): उत्तराखंड में ठंड ने अपना प्रकोप बरपाना शुरू कर दिया है। पहाड़ी क्षेत्र में बर्फबारी तो मैदानी क्षेत्रों में शीत लहर के साथ-साथ अब घना कोहरा छाने लगा है। घने कोहरे से विजिबिलिटी शून्य होती हुई दिखाई दे रही है। रात से ही घने कोहरे ने काशीपुर को अपने आगोश में ले लिया, घने कोहरे की चादर से काशीपुर ढका रहा।

Comments