उत्तराखण्ड विधानसभा चुनाव को लेकर सबसे पहले इस पार्टी ने किया घोषणापत्र जारी।

 

Uttarakhand News

क्षेत्रीय दल उत्तराखंड क्रांति दल ने आज 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर अपना घोषणापत्र जारी किया। कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी और तमाम यूकेडी नेताओं ने उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 का घोषणा पत्र जारी किया।

उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी का कहना है कि उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना के पीछे सबसे महत्वपूर्ण बात ये थी कि यहां की जनता को लगता था कि उत्तर प्रदेश में रहकर इस पर्वतीय क्षेत्र के आठ जिलों का विकास इसलिए नहीं हो पाता है क्योंकि लखनऊ और दिल्ली में बैठे नेता और नौकरशाह पहाड़ के भूगोल को नहीं जानते और वह यहां की नदियों जंगल और संस्कृति भाषा को नहीं जानते। चौंकाने वाली बात ये है कि आजादी के 75 साल में पहाड़ में जितना पलायन नहीं हुआ उससे कई गुना राज्य बनने के बाद हुआ। उन्होंने कहा कि राजधानी का सवाल उत्तराखंड क्रांति दल के लिए सबसे महत्वपूर्ण है और उत्तराखंड क्रांति दल गैरसैण को पहाड़ की आत्मा मानती है। ऐसे में हमारा शुरू से ही मानना रहा है कि गैरसैंण राजधानी एक जगह का नाम नहीं है, क्योंकि यह पहाड़ में विकास के विकेंद्रीकरण का दर्शन भी है। उन्होंने बताया कि यूकेडी ने शिक्षा और स्वास्थ्य का मुद्दा भी घोषणा पत्र में प्रमुखता से उठाया है क्योंकि उत्तराखंड राज्य की मांग जिन मुद्दों को लेकर हुई थी उसमें शिक्षा और स्वास्थ्य प्रमुख थे।

more news

devbhoomi Uttarakhand News

Uttarakhand News

Devbhoomi

Uttarakhadn Devbhoomi News

https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx

Comments