पिथौरागढ़।(संवाददाता- मनीष): शेयर माक्रेट, गैस एंजेसी देने के नाम पर लोगों से फर्जीवाड़ा करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। लोकेश्वर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पिथौरागढ़ृ मे कई निवेशकों से शेयर माक्रेट मे पैसा निवेश करने के नाम पर बहुत बड़ा गबन हुआ है जिसमें एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी तक पच्चीस करोड़ रुपये का गबन हमारे पास आया है। पन्द्रह एफआईआर हमारे जनपद मे पंजीकृत की गई है। इसमे हमनें चौदह अभियुक्त नामजद किए है, इसमे सात अभियुक्त की गिरफ्तारी पूर्व मे पिथौरागढ़ृ पुलिस द्बारा की गई थी, आठवें अभियुक्त की गिरफ्तारी हमने की है जिसे न्यायालय मे पेश किया जा रहा है।
more news
devbhoomi
uttarakhand News
Devbhoomi news
https://devbhoominews.com Follow us on Facebook at https://www.facebook.com/devbhoominew…. Don’t forget to subscribe to our channel https://www.youtube.com/channel/UCNWx…

Comments
Post a Comment