यहां की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने में फिसड्डी साबित हुआ लोक निर्माण विभाग

 

Uttarakhand News

थराली(संवाददाता-मोहन गिरी): एक ओर जहां धामी सरकार ने उत्तराखंड की सड़कों को गड्ढामुक्त करने के लिए सड़क निर्माणदाई संस्थाओं को निर्देश दिए हैं, वहीं थराली का लोक निर्माण विभाग अब तक भी अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाया है। थराली देवाल लोहाजंग मोटरमार्ग पर जगह जगह गड्ढे बने हुए हैं। वाहन चालकों से लेकर आम राहगीर तक सभी परेशान हैं, लेकिन विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य को तय समय के एक माह बाद भी पूरा नहीं कर पाया है। अब सर्दी कहर बनकर टूट रही है, पाला गिर रहा है, ऐसे में सड़कों पर पैच मरम्मत का काम कराया जाना संभव नहीं है। ऐसे में कहा जा सकता है कि थराली और देवाल सहित आसपास के बाशिंदों को गड्ढामुक्त सड़क के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है। सड़क में बने गड्ढे आये दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रहे हैं। भारी भरकम डम्फर भी इन गड्ढों की चपेट में आकर सड़क पर पलट जाते हैं, लेकिन लोक निर्माण विभाग अपने लक्ष्य को पूरा नहीं कर पाता है, जिसका खामियाजा आम जनमानस को भुगतना पड़ रहा है।

Comments