NPCI: बिजली बिल भुगतान के लिए NPCI भारत बिलपे की बड़ी पहल। मिलेगा ये लाभ।

 

NPCI: बिजली बिल भुगतान के लिए ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात

एनपीसीआई भारत बिल पे अपने ग्राहकों के लिए एक बड़ी सौगात लेकर आ रही है। एनपीसीआई भारत बिल पे ने अपने मंच पर टाटा पावर को जोड़ते हुए कंपनी के ग्राहकों को राहत दी है। अब ग्राहक अपने बिजली बिलों का भुगतान बिना किसी परेशानी के सहज तरीके से कर सकेंगे। इससे टाटा पावर (मुंबई) के सात लाख से अधिक ग्राहक ‘क्लिक पे’ भुगतान लिंक के जरिये बिजली बिल का भुगतान सुविधाजनक ढंग से कर सकेंगे।

NPCI: बिजली बिल भुगतान, एनपीसीआई भारत बिल पे ने अपने मंच पर टाटा पावर को जोड़ा

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम यानी NPCI की पूर्ण सहायक एनपीसीआई भारत बिलपे ने टाटा पावर को मंच से जोड़ने की घोषणा की। जानकारी के मुताबिक टाटा पावर पहली बिजली कंपनी है जो हाल में शुरू किये गये मंच से जुड़ी है। इससे कंपनी के ग्राहक अपने बिजली के बिलों का भुगतान बिना किसी परेशानी के आसान तरीके से कर सकेंगे।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी नूपुर चतुर्वेदी का ये है कहना

एनपीसीआई भारत बिलपे की मुख्य कार्यपालक अधिकारी नूपुर चतुर्वेदी ने कहा, ‘‘ हमें विश्वास है कि इस साझेदारी से बड़ी संख्या में टाटा पावर के ग्राहकों को बिजली बिल भुगतान के मामले में लाभ होगा।’’

Devbhoomi News

Uttarakhnd news

Uttarakhand devbhoomi news

Comments