Korean Drama: कोरियन एक्टर शिन और चोई शादी के बंधन में बंधने जा रहे है
2017 से एक दूसरे को डेट कर रहे दक्षिण कोरियन एक्टर पार्क शिन हाई और चोई ताय जून जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। बताया जा रहा है कि अगले वर्ष 22 जनवरी को दोनों शादी कर सकते हैं। साथ ही उनके फैन्स के लिए एक और बड़ी खुशखबरी है। दोनों एक्टर्स ने घोषणा की है कि वे जल्द ही माता-पिता भी बनने वाले हैं। एक्टर्स की एजेंसी सॉल्ट एंटरटेनमेंट और सैंटा क्लाउज एंटरटेनमेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि शिन और चोई की शादी एक बेहद निजी कार्यक्रम के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें करीबियों और परिवारवालों को आमंत्रित किया जाएगा। इसके साथ ही एजेंसी ने इस बात पर भी मुहर लगाई कि पार्क शिन हाई फिलहाल गर्भवती हैं और जल्द ही चोई ताय जून के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
Korean Drama: कोरियन एक्टर शिन और चोई ने फैन्स के नाम लिखा पत्र
इस खबर की घोषणा करते हुए दोनों ही एक्टरों ने फैंस के नाम एक पत्र भी लिखा है। पार्क शिन ने अपने शुरुआती करियर से लेकर अबतक के सपोर्ट के लिए फैंस का शुक्रिया अदा करते हुए लिखा कि किसी और सूत्रों से पहले मैं खुद आपको बताना चाहती हूं कि मैं उस व्यक्ति के साथ दांपत्य जीवन की शुरुआत करने जा रही हूं जिसके साथ लंबे समय से प्रेम संबंध में थी। हम जल्द ही मां-बाप भी बनने वाले हैं। आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। मुझे कुछ समय जरूर लगेगा लेकिन जल्द ही बतौर अभिनेत्री आपके सामने लौटूंगी।
वहीं चोई ताय जून ने अपने पत्र में लिखा कि मैं किसी के साथ लंबे समय से संबंध में था। वह हर अच्छे-बुरे समय में मेरे साथ रही, लेकिन अब हम अपने प्यार को शादी के रिश्ते में बदलना चाहते हैं। इसके साथ ही मैं सभी को यह बताना चाहता हूं कि एक नए पड़ाव की तैयारियों के वक्त ही हमें खुशखबरी मिली कि हम मां-बाप बनने वाले हैं। अब मैं आप सभी को परिवार के एक जिम्मेदार सदस्य के रूप में भी नजर आउंगा। इसके साथ ही बतौर अभिनेता आपकी उम्मीदों पर भी खरा उतरने का प्रयास करूंगा।
Comments
Post a Comment