Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर से दिल दहला देने वाला विडियों
Viral Video: राजस्थान के बाड़मेर में महिला पर जेसीबी चढ़ाने की कोशिश की गई
राजस्थान के बाड़मेर में एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आ रहा है। जहां एक व्यक्ति द्वारा एक महिला पर JCB चढ़ाने की कोशिश जा रही है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर लोग हैरान हैं।
इस वायरल वीडियो में दो महिलाएं एक महिला पर ताबड़तोड़ वार कर रही हैं. डंडों और हाथों से लगातार महिला को पीटा जा रहा है. महिलाओं में खूब गुत्थम गुत्थी हो रही है.
जमीन विवाद का है मामला
आसपास के लोगों ने बताया कि मामला जमीन पर कब्जा करने को लेकर शुरू हुआ था. जमीन विवाद को लेकर कुछ महिलाओं और पुरुषों ने एक अकेली महिला पर हमला बोल दिया. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है. एक तरफ जहां कुछ यूजर्स एक निहत्थी महिला के साथ ऐसा व्यवहार करने पर काफी गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कुछ यूजर ने तो इस पूरे मामले में दोषी को सजा देने तक की गुहार लगा दी.
13 नवंबर का है मामला
वहीं SP दीपक राघव ने इस पूरे मामले के बारे में बताते हुए कहा कि 13 नवंबर को जमीन को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई थी. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद नजदीकी पुलिस स्टेशन में आपसी मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया. हालांकि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है.
Comments
Post a Comment