विक्की-कटरीना की शादी की तैयारियां शुरू! इस दिन होगी शादी!

 

विक्की-कटरीना की शादी होने वाली है एक रॉयल वेडिंग

शादियों का शीज़न तो आपने सुना होगा मगर क्या आपने सस्पेंस का सीज़न सुना है? बिलकुल सुना होगा क्यूंकी आजकल आम जिन्दगी हो या फिर सेलेब्रिटीज़ की जिन्दगी, हर एक चीज़ में सस्पेंस छिपा होता है। सस्पेंस की बात हो और कटरीना और विक्की की बात न हो एसा कैसे हो सकता है। बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड वेडिंग यानी कटरीना कैफ और विक्की कौशल की रॉयल वेडिंग का उनके सभी को बेसब्री से इंतजार है। अब सूत्रों के हवाले से कपल की शादी की डेट का भी खुलासा हो गया है। विक्की-कटरीना के फैंस को ये जानकर खुशी होगी कि उनकी शादी अगले महीने दिसंबर में होने जा रही है।

इस दिन शादी करेंगे विक्की कौशल और कटरीना कैफ

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों की शादी की 9 दिसंबर को होने जा रहा है. जी हां, इन दिनों मोस्ट ट्रेंडिंग बनी ये जोड़ी दिसंबर की 9 तारीख को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट बरवाड़ा में शादी करेगी। ये आलीशान रिसॉर्ट राजस्थान के सवाई माधोपुर में स्थित है। दोनों हिंदू रीती रिवाज़ों शादी करने जा रहे है। 

विक्की-कटरीना की शादी में होंगे इतने लोग शामिल

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस इंडियन वेडिंग में विक्की और कटरीना कैफ के करीबी लोग ही शामिल होंगे। 9 दिसंबर को इनकी शादी होगी। वहीं राजस्थान में 7 तारीख को संगीत और 8 दिसंबर को मेहंदी का फंक्शन होगा। सोशल मीडिया पर कपल के 9 दिसंबर को शादी करने की खबरें छाई हुई हैं। लेकिन अभी तक विक्की-कटरीना की तरफ से शादी की डेट अनाउंस नहीं की गई है।

राजस्थान में शादी की तैयारियां जोरों पर हैं। विक्की और कटरीना की टीम एयर टिकट्स को बुक करने में बिजी है। मेहमानों के ठहरने का इंतजाम किया जा रहा है। खबर है कि इस शाही शादी में 200 मेहमान शामिल होंगे। इस शादी को लेकर विक्की-कटरीना के सभी फैंस बेहद एक्साइटेड हैं। बॉलीवुड की गॉर्जियस डीवा शादी के दिन अपने लुक से यकीनन ही सबसे होश उड़ाने वाली हैं।

Comments